ठोस अपशिष्ट के प्रसंस्करण में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शीर्ष पर

In the processing of solid waste, Chhattisgarh, Telangana lead
प्रश्न-जुलाई, 2019 में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा लोक सभा में दिए गए आंकड़ों के अनुसार, नवंबर, 2018 तक ठोस उपशिष्ट के प्रसंस्करण में निम्नलिखित में कौन-सा/से राज्य शीर्ष पर हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) छत्तीसगढ़
(d) (b) व (c) दोनों
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा लोक सभा में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के अनुसार नवंबर, 2018  तक छत्तीसगढ़ ने कुल 601,885 एमटीपीए (मीट्रिक टन पर ईयर) कचरे का उत्पादन किया और 84% संसाधित किया।
  • जबकि तेलंगाना में कुल 2,690,415 एमटीपीए का उत्पादन हुआ।
  • बड़े राज्यों में जम्मू-कश्मीर और प. बंगाल उनके द्वारा उत्पन्न कचरे का सबसे कम 8% तथा 5% संसाधित किया।
  • महाराष्ट्र ने मात्रा के आधार पर सर्वाधिक ठोस अपशिष्ट संसाधित किया।
  • महाराष्ट्र में कुल 8,22,38,050 एमटीपीए ठोस अपशिष्ट उत्पन्न किया और उसका 44% संसाधित किया।
  • वर्ष 2016-17 में 7.17 मिलियन टन खतरनाक अपशिष्ट उत्पन्न हुआ, जिसका 49.46% संसाधित किया गया।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/explained/in-the-processing-of-solid-waste-chhattisgarh-telangana-lead-5843408/