ट्रैवेल फॉर लाइफ

प्रश्न – सितंबर‚ 2023 में शुरू किए गए ’ट्रैवल फॉर लाइफ’ के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 27 सितंबर‚ 2023 को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा ट्रैवल फॉर लाइफ का वैश्विक शुभारंभ किया गया।
(ii) यह मिशन लाइफ के तहत पर्यटन क्षेत्र की ओर लक्षित एक क्षेत्रीय कार्यक्रम है।
(ii) इसे पर्यावरण‚ वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय‚ यूएनडब्ल्यूटीओ और यूएनईपी के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (i) एवं (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • इस कार्यक्रम के दौरान गोवा रोडमैप की प्रमुख प्राथमिकताओं के अनुरूप केस स्टडीज और सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए ’टूरिज्म फॉर टुमारो’ नामक एक राष्ट्रीय टै्रवल फॉर लाइफ प्रतियोगिता भी शुरू की गई है।
  • इसे 108 पर्यटन स्थलों पर शुरू किया गया है।
  • साथ ही डिवाइन एडिबल कटलरी प्रतियोगिता‚ युवा टूरिज्म क्लब मर्चेडाइज और स्वच्छता अभियान जैसी अन्य पहलें भी शुरू की गई हैं।
  • टूरिज्म फॉर टुमारो प्रतियोगिता पर्यटन के लिए जी-20 गोवा रोडमैप की पांच प्रमुख प्राथमिकताओं पर आधारित है।
  • इन पांच प्रमुख प्राथमिकताओं में हरित पर्यटन‚ डिजिटलीकरण‚ कौशल‚ पर्यटन एमएसएमई और गंतव्य प्रबंधन शामिल हैं।
  • पर्यटन मंत्रालय इस प्रतियोगिता के माध्यम से एसडीजी – संचालित पर्यटन के सर्वोत्तम प्रथाओं को मान्यता प्रदान करेगा और उसका समर्थन करेगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1961216