टी-20 मैच में 20 गेंदों पर शतक लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने टी-20 मैच में 20 गेंदों पर शतक लगाने का कारनामा किया?
(a) रिषभ पंत
(b) शुभमय दास
(c) रिद्धिमान साहा
(d) हार्दिक पांड्या
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने एक टी-20 मैच में 20 गेंदों पर शतक (102 रन) बनाया और चर्चा में रहे। (24 मार्च, 2018)
  • साहा ने जेसी मुखर्जी ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एक मैच में बीएनआर रीक्रिएशन क्लब के विरूद्ध यह कारनामा किया। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 510.00 रहा।
  • अपनी इस पारी में साहा ने 14 छक्के तथा 4 चौके लगाए।
  • हालांकि रिद्धिमान साहा टी-20 मैचों में क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) के सबसे तेज शतक (30 गेंदों) लगाने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए।
  • क्योंकि मान्यता प्राप्त टी-20 मैचों के आंकड़ों को ही आधिकारिक माना जाता है और यह ट्रॉफी मान्यता प्राप्त नहीं है।
  • टी-20 मैच में क्रिस गेल के बाद सबसे तेज शतक भारत के रिषभ पंत ने 32 गेंदों पर बनाए हैं।
  • अर्थात टी-20 मैच में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में रिषभ विश्व के दूसरे एवं प्रथम भारतीय बल्लेबाज हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में डेविड मिलर (द.अफ्रीका) और रोहित शर्मा (भारत) संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
  • दोनों ने ही 35-35 गेंदों पर शतक बनाए हैं।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/sport/cricket/43525988
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/101217/india-cricket-team-wicketkeeper-batsman-wriddhiman-saha-hits-6-sixes-in-an-over-makes-a-20-ball-century