अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज

प्रश्न-हाल ही में किस महिला बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया?
(a) स्मृति मंधाना
(b) डेनियल व्याट
(c) मेग लैनिंग
(d) मिताली राज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • इंग्लैंड की ओपनर बल्लेबाज डेनियल व्याट अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बनीं। (25 मार्च, 2018)
  • भारत में चल रही त्रिकोणीय टी-20 शृंखला के एक मैच में व्याट ने भारत के विरुद्ध 52 गेंद पर शतक (कुल 124 रन, 64 गेंद) लगाया।
  • इस प्रारूप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन के नाम (38 गेंदों पर) है।

संबंधित लिंक
https://www.icc-cricket.com/news/650598
https://sports.ndtv.com/cricket/deandra-dottin-slams-fastest-ever-t20-hundred-1591226
http://www.bbc.com/sport/cricket/43530913