टी-20 में 400 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

Became the first man to 400 T20 wickets

प्रश्न-टी-20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय सहित सभी प्रकार के मैच) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं-
(a) लसिथ मलिंगा
(b) सुनील नारायन
(c) ड्वेन ब्रावो
(d) आर. अश्विन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2017 को वेस्टइंडीज के आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने।
  • यह उपलब्धि ब्रावो ने 21 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के होबर्ट में आयोजित बिग बैश लीग के तीसरे मैच में मेलबोर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए होबर्ट हरिकेंस के खिलाफ पांच विकेट लेकर हासिल की।
  • 365वें मैच में ब्रावो ने 400वां विकेट प्राप्त किया।
  • श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 248 मैचों में 331 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर तथा वेस्टइंडीज के सुनील नारायन 262 मैचों में 307 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/series/8044/report/1114858/
http://www.espncricinfo.com/ci/content/player/51439.html