‘टी-20 क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी

Kieron Pollard becomes first player in T20 cricket to aggregate 300 wickets, 10,000 runs

प्रश्न-सितंबर‚ 2021 में कौन-सा क्रिकेटर टी-20 क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाने और 300 विकेट लेने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी बन गया है?
(a) कीरोन पोलार्ड
(b) मोईन अली
(c) रवींद्र जडेजा
(d) ड्वेन ब्रावो
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर‚ 2021 मुंबई इंडियंस और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • पोलार्ड ने यह उपलब्धि आईपीएल‚ 2021 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स के विरुद्ध हासिल की।
  • उन्होंने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज के.एल. राहुल का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।
  • टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (548 विकेट) लेने वाली की सूची में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो शीर्ष पर है।
  • क्रिस गेल 440 पारियों में 14,276 रन के साथ टी-20 क्रिकेट में रन बनाने वालों की सूची में पहले स्थान पर है।
  • पोलार्ड 501 पारियों में एक शतक और 56 अर्धशतक सहित 11217 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
  • मुंबई इंडियंस की तरफ से पोलार्ड ने 175 मैचों में 3000 से अधिक रन और 65 विकेट लिए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://m.timesofindia.com/sports/cricket/ipl/top-stories/kieron-pollard-becomes-first-player-in-t20-cricket-to-aggregate-300-wickets-10000-runs/amp_articleshow/86589078.cms
https://www.aninews.in/news/sports/cricket/kieron-pollard-becomes-first-player-in-t20-cricket-to-aggregate-300-wickets-10000-runs20210928205433/