टी.एन. चतुर्वेदी

TN Chaturvedi
प्रश्न-5 जनवरी, 2020 को टी.एन. चतुर्वेदी का निधन हो गया। उनसे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) वह कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल थे।
(ii) वह देश के पूर्व कैबिनेट सचिव भी थे।
(iii) उन्हें वर्ष 1991 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल (i) एवं (iii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 5 जनवरी, 2020 को कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल एवं देश के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक टी.एन. चतुर्वेदी का निधन हो गया।
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त के बाद वह वर्ष 1984 से 1989 तक देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक रहे।
  • इस दौरान उन्होंने बोफोर्स तोप खरीद की जांच की थी।
  • वर्ष 1992 से 2002 तक ये राज्यसभा (उ.प्र. से) के सदस्य भी थे।
  • वह वर्ष 2002 से 2007 तक कर्नाटक के राज्यपाल रहे।
  • उन्हें वर्ष 1991 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Former-Karnataka-Governor-T-N-Chaturvedi-passes-away&id=377230

https://www.thehindu.com/news/national/karnataka/yediyurappa-condoles-death-of-former-governor-tn-chaturvedi/article30492992.ece