टीयूआरएफ (TURF), 2022 और इंडिया स्पोर्ट्‌स अवॉड्‌र्स
ऑफ फिक्की

प्रश्न – टीयूआरएफ (TURF), 2022 और इंडिया स्पोट्‌र्स अवॉड्‌र्स
ऑफ फिक्की के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

(a) खेलों को बढ़ावा देने वाले सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक संस्थान के रूप में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टैक्नोलॉजी को सम्मानित किया गया।
(b) खेलों को बढ़ावा देने वाले सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट के रूप में टाटा समूह को सम्मानित किया गया।
(c) सरकार तलवार को लाइफटाइम अचीवमेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
(d) अवनि लेखरा को पैरा स्पोर्ट्‌सपर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उत्तर – (b)

  • 27 नवंबर‚ 2022 को टीयूआरएफ (TURF), 2022 और इंडिया स्पोर्ट्‌स अवॉड्‌र्स ऑफ फिक्की के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रदत्त पुरस्कार

  • खेलों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ उपकरण कंपनी-स्टैग (STAG)
  • सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्‌स इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रशन कंपनी-ट्रांसस्टैडिया (Transtadia)
  • खेलों को बढ़ावा देने वाला सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक संस्थान-कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेव्नâोलॉजी (KIIT)
  • खेलों को बढ़ावा देने वाला सर्वश्रेष्ठ स्कूल-मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल
  • खेलों को बढ़ावा देने वाला सर्वश्रेष्ठ एनजीओ-स्पेशल ओलंपिक भारत
  • खेलों को बढ़ावा देने वाला सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट-जेएसडब्ल्यू
  • स्पोर्ट्‌स जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर इलेक्ट्रॉनिक (निखिल नाज)
  • खेल प्रशासन में उत्कृष्टता-भारतीय खेल प्राधिकरण
  • स्पोर्ट्‌स जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (प्रिंट) राकेश राव
  • कोच ऑफ द ईयर (पुरुष)-आर.बी.रमेश
  • कोच ऑफ द ईयर (महिला)-नोनिता लाल कुरैशी
  • स्पोट्‌र्स फ्रैंचाइजी ऑफ द ईयर-बंगलुरू बुल्स (प्रो. कबड्डी लीग)
  • खेलों को बढ़ावा देने वाला सर्वश्रेष्ठ राज्य-ओडिशा
  • वर्ष का राष्ट्रीय खेल महासंघ-अखिल भारतीय शतरंज महासंघ
  • उभरता हुआ खिलाड़ी (पुरुष)-पायस जैन (टेबल टेनिस)
  • उभरती हुई खिलाड़ी (महिला)-लिंथोई चनंबम‚ अंतिम पंघाल
  • स्पोर्ट्‌ पर्सन ऑफ द ईयर (स्पेशल)-श्रेय कादयान
  • स्पोर्ट्‌स पर्सन ऑफ द ईयर (पैरा)-अवनि लेखरा
  • लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-सरकार तलवार

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ficci.in/pressrelease-page.asp?nid=4603