टाइम पर्सन ऑफ द ईयर, 2017

Time person of the year 2017

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ (TIME) ने किसे ‘पर्सन ऑफ द ईयर, 2017’ चुना है?
(a) एंजेला मर्केल
(b) द इबोला फाइटर्स
(c) द साइलेंस ब्रेकर्स
(d) डोनाल्ड ट्रंप
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2017 को अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ (TIME) द्वारा ‘द साइलेंस ब्रेकर्स’ (The SILENCE BREAKERS: The Voices That Launched A Movement) को वर्ष 2017 का ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ (Time Person of the Year) चुना गया।
  • ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुने गए व्यक्तियों में हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न का खुलासा करने वाली मशहूर अभिनेत्रियों से लेकर आम जन-जीवन में यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का सामना कर चुकी महिलाएं शामिल हैं।
  • इस महिलाओं ने सोशल मीडिया में हैशटैग #मीटू (#MeToo) एक अभियान के जरिए यौन उत्पीड़न के अपने कटु अनुभव सार्वजनिक किए थे।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे जबकि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरे स्थान पर रहे।
  • उल्लेखनीय है कि ‘टाइम’ पत्रिका द्वारा वर्ष 1927 से प्रतिवर्ष ऐसे व्यक्तियों, समूहों, विचारों अथवा घटनाओं का चुनाव अपने पाठकों के मतदान के आधार पर किया जाता है जिन्होंने विश्व समुदाय को सबसे अधिक (सकारात्मक अथवा नकारात्मक रूप से) प्रभावित किया हो।
  • विदित हो कि भारत की ओर से महात्मा गांधी पहले व एकमात्र व्यक्ति रहे जिन्हें ‘टाइम’ पत्रिका द्वारा वर्ष 1930 में ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया था।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2016 में ‘टाइम’ पत्रिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था।

संबंधित लिंक
http://time.com/time-person-of-the-year-2017-silence-breakers/
http://time.com/magazine/
http://bit.ly/2A99TCt