टाइम पत्रिका की 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में शामिल हुआ महात्मा गांधी का चरखा

Gandhi's spinning wheel among Time's 100 'Most Influential Photos

प्रश्न-हाल ही में टाइम पत्रिका ने 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों के अपने संकलन में चरखा के साथ महात्मा गांधी की एक तस्वीर को शामिल किया। यह तस्वीर किस वर्ष की है?
(a) वर्ष 1936 (b) वर्ष 1946
(c) वर्ष 1921 (d) वर्ष 1942
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2016 को प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ ने 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों के अपने संकलन में चरखा के साथ महात्मा गांधी की वर्ष 1946 की एक तस्वीर को शामिल किया है।
  • महात्मा गांधी की इस श्वेत-श्याम तस्वीर फोटोग्राफर मार्गरेट बौर्के-व्हाइट ने ली थी।
  • तस्वीर में गांधी भूमि पर पतले गद्दे पर बैठकर खबर पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आगे उनका चरखा रखा है।
  • तस्वीर भारत के नेताओं पर एक लेख के लिए ली गयी थी लेकिन इसके प्रकाशित होने के दो वर्ष से पहले और गांधी की हत्या के बाद इसे श्रद्धांजलि के रूप में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
  • टाइम के संकलन में 1820 के दशक से 2015 तक की अवधि में ली गयी इसको सबसे प्रसिद्ध और इतिहास को बदलने वाली 100 तस्वीरों में शामिल किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://100photos.time.com/photos/margaret-bourke-white-gandhi-spinning-wheel
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/gandhi-s-spinning-wheel-among-time-s-100-most-influential-photos-116113000383_1.html
http://www.jansatta.com/national/mahatma-gandhi-with-wheel-image-is-among-time-100-most-influential-images/197290/