अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस

international day of persons with disabilities 2016

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 2 दिसंबर (b) 3 दिसंबर
(c) 6 दिसंबर (d) 5 दिसंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ (International Day of Persons With Disabilities) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘Achieving 17 Goals for the future want’ ।
  • इस दिवस का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों की समस्याओं को समझना तथा उन्हें सशक्त करने हेतु उनके अधिकारों के लिए कार्य करना है।
  • संयुक्त राष्ट्र के अनुसार विश्व की कुल आबादी के लगभग 15 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप में दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं।
  • इसके अनुसार विश्व के कुल 80 प्रतिशत दिव्यांग विकासशील देशों में रहते हैं।
  • इस दिवस का आयोजन वर्ष 1992 से संयुक्त राष्ट्र द्वारा किया जा रहा है।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में ‘दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार-2016’ प्रदान किये।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.un.org/en/events/disabilitiesday/
https://crm.unesco.org/local/?q=content/2-december-2016-achieving-17-goals-future-we-want
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=154850
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=56426