झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना

प्रश्न-अगस्त, 2020 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना शुरू करने संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। इस योजना के तहत पात्र सभी लाभान्वितों को कितना खाद्यान्न। रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव है?
(a) 2 किग्रा.
(b) 5 किग्रा.
(c) 8 किग्रा.
(d) 10 किग्रा.
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2020 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना शुरू करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • इस योजना के तहत पात्र सभी लाभुकों को प्रति महीने 5 किग्रा. खाद्यान्न 1 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव है।
  • योजनांतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 से अनाच्छदित 15 लाख पात्र लाभान्वितों को सब्सिडाइज्ड दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।
  • 15 लाख पात्र लाभांवितों का जिलावार लक्ष्य वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर निर्धारित किया जाना प्रस्तावित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/jharkhand-launching-food-security-scheme-for-15-lakh-people-uncovered-under-nfsa/story-fAkEUbD3xSGuHRIUESf1aI.html