एनबीएफ ऋण गारंटी कार्यक्रम

प्रश्न-24 अगस्त, 2020 को नाबॉर्ड ने जानकारी प्रदान की कि उसने कोविड-19 महामारी से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में बिना किसी बाधा के ऋण के प्रवाह को सुनिश्चत करने हेतु एक समर्पित ऋण और ऋण गारंटी उत्पाद पेश किया है। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह एनबीएफसी-सूक्ष्म वित्त संस्थानों को संरचित वित्त और आंशिक गारंटी कार्यक्रम के अनुरूप तैयार किया गया है।
(b) इस कार्यक्रम के तहत लघु एवं मध्यम आकार के सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) को सामूहिक तौर पर प्रदत्त ऋण पर आंशिक गारंटी प्रदान की जाएगी।
(c) प्रारंभिक चरण में 2000 करोड़ रुपये की वित्तपोषण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
(d) इस कार्यक्रम अंतर्गत 28 राज्यों और 650 जिलों के 1 मिलियन से अधिक परिवारों को शामिल करने की उम्मीद है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2020 में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने जानकारी प्रदान की कि उसने कोविड-19 महमारी से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में बिना किसी बाधा के ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करने हेतु एक समर्पित ऋण और गारंटी उत्पाद पेश किया है।
  • यह एनबीएफसी-सूक्ष्म वित्त संस्थानों को संरचित वित्त और आंशिक गारंटी कार्यक्रम के अनुरूप तैयार किया गया है।
  • इस कार्यक्रम के तहत लघु एवं मध्यम आकार के सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) को सामूहिक तौर पर प्रदत्त ऋण पर आंशिक गारंटी प्रदान की जाएगी।
  • प्रारंभिक चरण में 2500 करोड़ रुपये की वित्तपोषण की सुविधा प्रदान की जाएगी और बाद में इसे और बढ़ाया जा सकेगा।
  • इस कार्यक्रम अंतर्गत 28 राज्यों और 650 जिलों के 1 मिलियन से अधिक परिवारों को शामिल करने की उम्मीद है।
  • अगस्त, 2020 में इस पहल को आगे बढ़ाने हेतु नाबार्ड ने विवृत्ति कैपिटल उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इससे सूक्ष्म वित्त और कम आय वाले परिवारों हेतु वित्तपोषण को सुगम बनाया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/companies/news/nabard-launches-credit-guarantee-programme-for-nbfc-mfis-11598268582035.html