झारखंड में प्लास्टिक पार्क की स्थापना को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार द्वारा झारखंड के किस जिले में प्लास्टिक पार्क की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) रांची
(b) देवघर
(c) जमशेदपुर
(d) धनबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2018 को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक और संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने घोषणा की कि भारत सरकार द्वारा आज ही झारखंड के देवघर जिले में प्लास्टिक पार्क की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • इस परियोजना की लागत राशि 120 करोड़ रुपए है जो 150 एकड़ क्षेत्र में स्थापित की जाएगी।
  • इस प्लास्टिक पार्क में अनेक बहुलक उत्पाद तैयार किए जाएंगे जिसमें बुनी हुई बोरियां, ढलवां फर्नीचर, पानी के टैंक, बोतलें, पाइप, मच्छरदानी इत्यादि शामिल हैं।
  • इस परियोजना से लगभग 6000 लोगों को प्रत्यक्ष और 30,000 से भी अधिक लोगों को परोक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।
  • इस अवसर पर अनंत कुमार ने पर्यटक स्थल देवघर में एकत्रित प्लास्टिक कचरे के खतरे से निपटने हेतु 3.5 करोड़ रुपये की लागत से प्लास्टिक रिसाइक्लिंग यूनिट की स्थापना करने की भी घोषणा की।
  • अनंत कुमार के अनुसार भारत में मौजूदा समय में पॉलिमर की खपत 10 मिलियन मीट्रिक टन है जो वर्ष 2022 तक 20 मिलियन मीट्रिक टन के स्तर पर पहुंच जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71284
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177728
http://www.business-standard.com/article/news-ians/set-up-of-plastic-park-in-jharkhand-approved-118032001035_1.html
https://www.news18.com/news/business/centre-sanctions-rs-120-crore-plastic-park-for-jharkhand-promises-cipet-centre-1695053.html