ज्ञान, पुस्तकालय और सूचना नेटवर्किंग पर 19वां राष्ट्रीय सम्मेलन

19th National Convention on Knowledge, Library and Information Networking - NACLIN 2016

प्रश्न-हाल ही में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा ज्ञान, पुस्तकालय और सूचना नेटवर्किंग पर 19 वें राष्ट्रीय सम्मेलन (NACLIN-2016) का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया है?
(a) हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद
(b) जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली
(c) नागालैंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, नागालैंड
(d) तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय, असम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 अक्टूबर, 2016 को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा असम के तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय में ज्ञान, पुस्तकालय और सूचना नेटवर्किंग पर 19 वें राष्ट्रीय सम्मेलन (NACLIN 2016) का उद्घाटन किया गया।
  • तीन दिवसीय (26 से 28 अक्टूबर, 2016) इस सम्मेलन का आयोजन तेजपुर विश्वविद्यालय और डेलनेट द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि डेलनेट: डेवलपिंग लाइब्रेरी नेटवर्क एक प्रमुख डिजिटल पुस्तकालय नेटवर्क संस्था है।
  • इस सम्मेलन के दौरान पूर्वोत्तर भारत में स्मार्ट पुस्तकालयों का विकास तथा आधुनिक तकनीकों के समावेश पर चर्चा की जाएगी।
  • इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुस्तकालय से संदर्भित विभिन्न उत्पादों को दर्शाया गया।
  • इसके अलावा इसी अवसर पर उपराष्ट्रपति द्वारा तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवनिर्मित मानवीकी और समाज विज्ञान के अकादमिक भवन का भी उद्घाटन किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151972
http://www.naclin.org/
http://www.naclin.org/brochure2016.pdf