जैना इरहैम

zaina Irheim

प्रश्न-महिला पत्रकार जैना इरहैम (Zaina Erhaim) को साहसी और नैतिक पत्रकारिता के लिए वर्ष 2015 के पीटर मैकलर पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है । वह कहां से संबंधित हैं?
(a) सीरिया
(b) जापान
(c) अरब
(d) लेबनान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 अगस्त, 2015 को सीरिया की पत्रकार जैना इरहैम को पीटर मैकलर सम्मान से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई ।
  • उल्लेखनीय है कि, जैना इरहैम को यह सम्मान युद्धग्रस्त देश में 100 नागरिक पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के उनके प्रयासों के लिए दिया जायेगा ।
  • जैना इरहैम सीरिया में इंस्टिट्यूट फॉर वॉर एंड पीस रिपोर्टिंग (आईडब्लूपीआर) में प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर हैं।
  • ज्ञातव्य है कि, आईडब्लूपीआर एक अंतरर्राष्ट्रीय संगठन है, जो संघर्ष और संकट के दौर से गुजर रहे देशों में पत्रकारों की सहायता और समर्थन करती है।
  • पीटर मैकलर अवॉर्ड फॉर करेजियस एंड एथिकल जर्नेलिज्म नैतिक पत्रकारिता और स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए पत्रकारों तथा संपादकों को दिया जाता है।
  • पीटर मैकलर अवॉर्ड नैतिक पत्रकारिता और स्वतंत्र अभिव्यक्ति के समर्थक पीटर मैकलर की स्मृति में जून, 2008 में स्थापित किया गया था।
  • ध्यातव्य है कि रिपोर्टर विदाउट बार्डर्स द्वारा प्रकाशित वर्ल्ड प्रेम फ्रीडम इंडेक्स में 180 देशों में सीरिया 177वें स्थान पर है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pmaward.org/press/
http://www.pmaward.org/

One thought on “जैना इरहैम”

Comments are closed.