जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 18 वर्ष बाद भारत को स्वर्ण पदक

Wrestler Deepak Punia wins gold, becomes first Indian junior world champion
प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय पहलवान जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को 18 वर्ष बाद स्वर्ण पदक दिलाया?
(a) विक्की
(b) सुखविंदर सिंह
(c) ललित
(d) दीपक पुनिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14 अगस्त, 2019 को भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने एस्टोनिया (Estonia) की राजधानी ताल्लिन (Tollin) में चल रही जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, 2019 में स्वर्ण पदक जीत लिया।
  • यह इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष बाद भारत का पहला स्वर्ण पदक है।
  • दीपक ने पुरुषों के 86 किग्रा. फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रूस के अलिक शेजुखोव को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
  • एक अन्य भारतीय पहलवान विक्की चाहर ने 92 किग्रा. वर्ग के रेपचेज राउंड में मंगोलिया के बाटमग्नाई एनकेथुवशिन को पराजित कर कांस्य पदक जीता।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/wrestling/deepak-punia-wrestler-wins-gold-becomes-first-indian-junior-world-champion-in-18-years-bronze-for-viky/article29095542.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/wrestling/wrestler-deepak-punia-becomes-junior-world-champion/articleshow/70682030.cms