जी-20 देशों के डिजिटल मंत्रियों की बैठक‚ 2021

जी-20 देशों के डिजिटल मंत्रियों की बैठक‚ 2021

प्रश्न-5 अगस्त‚ 2021 को जी-20 देशों के डिजिटल मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) ट्राइस्टे
(c) दोहा
(d) अबूधाबी
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अगस्त‚ 2021 को जी-20 देशों के डिजिटल मंत्रियों की बैठक (G-20 Digital Ministers’ Meeting), 2021 ट्राइस्टे इटली में संपन्न हुआ।
  • बैठक में जी-20 मंत्रियों ने डिजिटलीकरण का लाभ उठाने के लिए लचीला‚ मजबूत‚ सतत और समावेशी विकास’ मॉडल अपनाने की घोषणा की।
  • मंत्रियों ने डिजिटल अर्थव्यवस्था और डिजिटल सरकार के आधार पर सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की।
  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल रूप से इस बैठक में भारतीय प्रतिनितिधमंडल का नेतृत्व किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://sdg.iisd.org/events/g20-digital-economy-ministers-meeting-2021/
https://www.g20.org/the-g20-meeting-in-trieste-will-focus-on-the-innovations-of-the-digital-government.html