जीवा कार्यक्रम

प्रश्न-9 फरवरी‚ 2022 को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने कितने राज्यों में अपने मौजूदा वाटरशेड और वाड़ी (Wadi) कार्यक्रमों के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु एक कृषि-आधारित कार्यक्रम ‘जीवा’ शुरू किया है?
(a) 8
(b) 10
(c) 11
(d) 12
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 फरवरी‚ 2022 को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने 11 राज्यों में अपने मौजूदा वाटरशेड और वाड़ी (Wadi) कार्यक्रमों के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु एक कृषि-आधारित कार्यक्रम ‘जीवा’ (JIVA) लांच किया।
  • जीवा वाटरशेड कार्यक्रम के तहत कई परियोजनाओं की परिणति है।
  • कार्यक्रम के लिए नाबार्ड राष्ट्रीय और बहुपक्षीय एजेंसियों के साथ सहयोग करेगा।
  • यह एक ज्ञान और कौशल-गहन कार्यक्रम है।
  • इसके तहत नाबार्ड शुरू में साधारण जल मृदा (Simple Soil Water) की निगरानी तकनीक के लिए कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (CSIRO)‚ ऑस्ट्रेलिया के साथ सहयोग करेगा।
  • साथ ही प्राकृतिक कृषि के तरीकों के वैज्ञानिको सत्यापन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के साथ सहयोग करेगा।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nabard.org/news-article.aspx?id=25&cid=552&NID=449