जीएसटी हेतु आधार सत्यापन

Aadhaar verification for GST
प्रश्न-जीएसटी में होने वाली गड़बड़ियों पर रोक लगाने हेतु नए डीलरों के लिए आधार सत्यापन अनिवार्य होगा-
(a) अप्रैल, 2020 से
(b) दिसंबर, 2019 से
(c) अप्रैल, 2021 से
(d) जनवरी, 2020 से
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में जीएसटी नेटवर्क ने जनवरी, 2020 से नए डीलरों के  आधार सत्यापन अनिवार्य करने का निर्णय लिया।
  • यह निर्णय जीएसटी में होने वाली गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए लिया गया है।
  • पृष्ठभूमि
  • ध्यातव्य है कि जीएसटी नेटवर्क ने केंद्रीय जीएसटी और राज्य जीएसटी दोनों में से किसी एक स्रोत से ऑनलाइन रिफंड की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।
  • इसके साथ ही जीएसटी नेटवर्क ने रिटर्न दायर करने की सरलीकृत नई प्रणाली को 1 जनवरी, 2020 से शुरू करने का निर्णय लिया है।
  • इस नई प्रणाली का ऑनलाइन संस्करण प्रायोगिक तौर पर सितंबर में ही आरंभ हो चुका है।
  • अतः उपरोक्त ऑनलाइन समाधानों ने नए डीलरों के आधार सत्यापन को स्वयमेव ही प्रासंगिक बना दिया है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/gst-aadhaar-verification-to-be-mandatory-for-new-dealers-from-jan-2020/articleshow/71130668.cms