जीएसटी परिषद की 33 वीं बैठक, 2019

प्रश्न-24 फरवरी, 2019 को जीएसटी परिषद की 33 वीं बैठक कहां संपन्न हुई।
(a) नागपुर
(b) गुवाहाटी
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी, 2019 को जीएसटी परिषद की 33 वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
  • इस बैठक में जीएसटी परिषद ने निम्नलिखित सिफारिशें की हैं-
  • निर्माणाधीन मकान/फ्लैटों (किफायती खंड के दायरे वाली रिहायशी संपत्ति) पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है।
  • गौरतलब है कि गुजरात के उप मुख्यमंत्री, नितिन पटेल की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह (GOM) ने किफायती घरों पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की थीं।
  • इस बैठक में किफायती आवास की परिभाषा भी विस्तृत की गई है।
  • अब 90 वर्गमीटर क्षेत्रफल (कॉरपेट एरिया) वाले 45 लाख रुपये तक (महानगरीय और गैर-महानगरीय, शहरों दोनों के लिए) के मकानों को ‘किफायती आवास कहा जाएगा।
  • किफायती मकानेां (किफायती खंड की रिहायशी संपत्तियों) पर जीएसटी की दर को 8 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किया गया।
  • ये सिफारिशें 1 अप्रैल, 2019 से लागू होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566213