जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड अंशभागिता खरीद हेतु मंजूरी

GMR Airports Limited Approval for Participation Purchase
प्रश्न-अक्टूबर, 2019 में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत ट्रिल अर्बन ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, बालकाइरी इन्वेस्टमेंट पीटीआई लिमिटेड और सोलिस कैपिटल (सिंगापुर) पीटीआई लिमिटेड द्वारा सामूहिक रूप से जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड में कितने प्रतिशत तक इक्विटी खरीदे जाने हेतु मंजूरी प्रदान की है?
(a) 25.5 प्रतिशत
(b) 35.9 प्रतिशत
(c) 49.5 प्रतिशत (d) 55.2 प्रतिशत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 1 अक्टूबर, 2019 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत ट्रिल अर्बन ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, वालकाइरी इन्वेस्टमेंट पीटीआई लिमिटेड और सोलिस कैपिटल (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड द्वारा सामूहिक रूप से जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड की 55.2 प्रतिशत तक इक्विटी खरीदे जाने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • ट्रिल अर्बन ट्रांसपोट प्राइवेर्ट लिमिटेड (टीयूटीपीएल) टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (ट्रिल) के पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहयोगी कंपनी है।
  • टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (ट्रिल) टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी है।
  • ट्रिल अर्बन ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (टीयूटीपीएल) शहरी परिवहन एवं अवसंरचना से जुड़ी सुविधाएं यथा रोपवे, मेट्रो रेल ट्रांजिट सिस्टम बनाती है।
  • वालकाइरी सेबी (विदेशी उद्यम पूंजी निवेशक) नियमन, 2000 के तहत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में पंजीकृत है, जो एक विदेशी उद्यम पूंजी निवेशक कंपनी है।
  • इस कंपनी का गठन सिंगापुर में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में किया गया है और यह जीआईसी प्राइवेट लिमिटेड से संबद्ध है।
  • सोलिस सेबी (विदेशी उद्यम पूंजी निवेशक) नियमन के तहत सेबी में पंजीकृत एक विदेशी उद्यम पूंजी निवेशक है, जो एसएसजी ग्रुप की एक निवेश कंपनी है।
  • इस निवेश कंपनी को एसएसजी कैपिटल मैनेजमेंट (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड परामर्श प्रदान करती है, जिसका नियमन कोष या फंड प्रबंधन संबंधी गतिविधियों हेतु सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।
  • जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड (जीएएल) एक सीआईसीएनडी-एसआई के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में पंजीकृत है और यह एक निवेश होल्डिंग कंपनी है।
  • जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से भारत के साथ-साथ विश्व भर में हवाई अड्डों के विकास, प्रबंधन एवं परिचाालन से जुड़ी हुई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/cci-approves-stake-purchase-in-gmr-airports-by-tatas-others/articleshow/71395984.cms?from=mdr