जीईएम, यूको बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में समझौता

Gem Partners with UCO Bank and Bank of Maharashtra for Payment Related Services
प्रश्न-गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) द्वारा पोर्टल पर प्रदत्त विभिन्न सेवाओं में क्या शामिल नहीं है?
(a) जेम पूल एकाउंट्स (जीपीए) के माध्यम से धनराशि का हस्तांतरण।
(b) ई-परफॉरमेंस बैंक गारंटी (ई-पीजीबी)।
(c) ई-परफॉरमेंस बैंक गारंटी (ई-पीजीबी)।
(d) उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान करना।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16 दिसंबर, 2019 को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) ने पोर्टल के पंजीकृत उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की सेवाएं मुहैया कराने हेतु बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यूको बैंक के साथ दो समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया।
  • इन सेवाओं में जेम पूल एकाउंट्स (जीपीए) के माध्यम से धनराशि का हस्तांतरण और ई-परफॉरमेंस बैंक गारंटी (ई-पीबीजी) एवं बयाना राशि या अग्रिम धन जमा करने के विषय में सलाह देना शामिल है।
  • जीईएम इससे पूर्व ही 19 सार्वजनिक और निजी बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर चुका है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=195950