जामनगर

Pranab Mukherjee presented the Standard to 119 Helicopter Unit and Colours to 28 Equipment Depot of Indian Air Force

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहां पर भारतीय वायु सेना की 119 हेलीकॉप्टर यूनिट और 28 उपकरण भंडार को प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड और कलर प्रदान किया?
(a) बरेली (उत्तर प्रदेश)
(b) ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
(c) जामनगर (गुजरात)
(d) भोपाल (मध्य प्रदेश)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 मार्च, 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जामनगर (गुजरात) में भारतीय वायु सेना की 119 हेलीकॉप्टर यूनिट और 28 उपकरण भंडार को प्रेसिडेंट स्टैडर्ड और कलर प्रदान किया।
  • जामनगर एयर बेस देश का पहला और सबसे पुराना एयर बेस है।
  • 119 हेलीकॉप्टर इकाई की स्थापना एआई-8 हेलीकॉप्टरर्स के मार्च 1972 में ‘एंजिल ऑफ मर्सी’ के रूप में गुवाहाटी में की गई थी।
  • इसके गठन के प्रारंम्भिक दिनों में इस इकाई के हेलीकॉप्टर्स को अधिकांश समय अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और, ‘ओपी फाल्कन’ में आतंक विरोधी गतिविधियों में सहायता करने के लिए लगाया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=137317
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46427
http://presidentofindia.nic.in/speeches-detail.htm?497
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46425