जापान का एप्साइलन-4 मिशन

प्रश्न-18 जनवरी, 2019 को जापान द्वारा एप्साइलन-4 (Epsilon-4) प्रक्षेपण यान द्वारा कुल कितने उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2019 को ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी’ (JAXA) ने एप्साइलन-4 रॉकेट के माध्यम से ‘इनोवेटिव सैटेलाइट टेक्नोलॉजी डिमोंशट्रेशन-1’ (Innovative Satellite Technology Demonstration-1) नामक पेलोड का प्रक्षेपण किया।
  • वास्तव में इनोवेटिव सैटेलाइट टेक्नॉलॉजी डिमोंशन्ट्रेशन-1 सात लघु उपग्रहों मिशनों का एक समूह है।
  • इस समूह में शामिल 7 उपग्रह हैं। RAPIS-1 (Rapid Innovative Paylod demonstration Satellite-1), माइक्रोड्रैगन, राइस सैट (RISE SAT), एएलई-1 (ALE-1) ओरिगैमी सैट-1 (Origami Sat-1), एओबा वेलोक्स-IV (Aoba Velox-IV) तथा नेक्सस (Nexus)।
  • ज्ञातव्य है कि एप्साइलन ठोस ईंधन चालित रॉकेट है जो कृत्रिम बुद्धिमता (Artificial Intelligence) प्रौद्योगिकी से युक्त है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://global.jaxa.jp/press/2019/01/20190118_epsilon4.html