जहीर अब्बास आईसीसी के अध्यक्ष नियुक्त

Abbas, who appointed chairman of ICC

प्रश्न-हाल ही में आईसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया-
(a) जहीर खान
(b) अब्बास अली
(c) जहीर अब्बास
(d) ब्रायन लारा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2015 को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
  • यह निर्णय बारबोडोस में होने वाले आइसीसी के वार्षिक सम्मेलन में लिया गया।
  • वे पूर्व अध्यक्ष मुस्तफा कमाल (बांग्लादेश) के स्थान पर इस पद का पदभार ग्रहण करेगें। जिन्होंने अप्रैल 2015 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • उल्लेखनीय है कि एहसान मनी (Ehsan Mani) के बाद जहीर अब्बास दूसरे पाकिस्तान खिलाड़ी है, जिन्हें आईसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • बारबाडोस में होने वाले इस सम्मेलन में सर्बिया क्रिकेट संघ (SCF) को आईसीसी के 58 वें सहयोगी सदस्य (Affiliate Members) के रूप में मान्यता प्रदान की गयी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/news/2015/media-releases/88376/zaheer-abbas-confirmed-as-icc-president
http://www.espncricinfo.com/ci-icc/content/story/891171.html
http://www.thehindu.com/sport/cricket/zaheer-abbas-confirmed-as-icc-president/article7353333.ece?homepage=true
http://abpnews.abplive.in/sports/2015/06/25/article630007.ece/Zaheer-Abbas-confirmed-as-ICC-president