जन धन खातों में कुल जमा एक लाख करोड़ पहुचने के करीब

jan dhan account total amount rupes 97665.66 3 april 2019
प्रश्न-सरकार के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 3 अप्रैल, 2019 को जन धन खातों में कुल कितनी राशि थी?
(a) 97,665.66 करोड़ रु.
(b) 96,107.35करोड़ रु.
(c) 95,382.14करोड़ रु.
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार 3 अप्रैल 2019 को जन-धन खातों में जमा कुल राशि 97,665.66 करोड़ रुपये थी।
  • जन धन खातों की कुल संख्या 35.29 करोड़ से अधिक हैं।
  • 27 मार्च 2019 को जन धन खातों में कुला जमा राशि 96,107.35 करोड़ रुपये थी।
  • उल्लेखनीय है कि 27.89 करोड़ से अधिक जन धन खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड जारी किये गये हैं।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना 28 अगस्त, 2014 को बैंकिंग सुविधाओं की सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी।
  • सरकार ने 28 अगस्त, 2018 के बाद खोले गये नये खातों के लिए दुर्घटना बीमा कवर 1 लाख रु. से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया था।
  • साथ ही खाते में जमा राशि से अधिक निकालने की सीमा (ओवरड्राफ्ट) को दुगुना कर 10,000 रु. कर दिया था।
  • 50% से अधिक जनधन खाताधारक महिलाएं है जबकि लगभग 59% खाते ग्रामीण व अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्देश्य बुनियादी बचत बैंक खाते की उपलब्धता, आवश्यक आधार ऋण, विप्रेषण सुविधा, कमजोर वर्गों को बीमा, पेंशन और न्यूनतम आय जैसी विभिन्न वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना लाभार्थी के खाते में सभी सरकारी लाभों को प्रसारित करने और केंद्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजना को आगे बढ़ाने की परिकल्पना भी करती है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/deposits-in-jan-dhan-bank-accounts-set-to-cross-rs-1-lakh-crore/story/339072.html

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/deposits-in-jan-dhan-accounts-fast-inching-towards-rs-1-lakh-crore-mark/articleshow/68976345.cms

https://bfsi.eletsonline.com/deposits-under-jan- https://www.newsbharati.com/Encyc/2019/4/22/Jan-Dhan-Yojana-scheme-crosses-1-lakh-crores.htmldhan-bank-accounts-likely-to-surpass-rs-1-lakh-crore/s