जनरल विपिन रावत

General Bipin Rawat

प्रश्न-1 जनवरी, 2020 को जनरल विपिन रावत ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस पद पर उनका कार्यकाल होगा?
(a) 62 वर्ष तक
(b) 64 वर्ष तक
(c) 67 वर्ष तक
(d) 65 वर्ष तक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2020 को जनरल विपिन रावत ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 65 वर्ष की आयु तक होगा।
  • उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 स्टार जनरल के रैंक में सीडीएस का पद सृजित करने की मंजूरी दी थी।
  • इस रूप में वह तीनों सेनाओं के बारे में रक्षा मंत्री के मुख्य सैन्य सलाहकार होंगे।
  • वह सैन्य मामलों के विभाग (DMA) के प्रमुख होंगे।
  • वह रक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद और एनएसए की अध्यक्षता वाली रक्षा नियोजन समिति के सदस्य होंगे।
  • इसके अलावा, परमाणु कमान प्राधिकरण सदस्य के रूप में भी कार्य करेंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1598378
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/general-bipin-rawat-appointed-indias-first-chief-of-defence-staff-a-day-before-his-retirement/article30435917.ece
https://www.indiatoday.in/india/story/here-is-what-cds-gen-bipin-rawat-s-new-uniform-will-look-like-1632869-2019-12-31