छाबड़ा विद्युत संयंत्र

Gehlot inaugurates two units of Chhabra Thermal Power Plant in R'than
प्रश्न-राजस्थान में छाबड़ा विद्युत संयंत्र (Chhabra Power Plant) किस जिले में स्थित है?
(a) अलवर
(b) बारा
(c) भीलवाड़ा
(d) जालौर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 30 जून, 2019 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बारा जिले के उपखंड छाबड़ा में स्थित थर्मल विद्युत संयंत्र की दो इकाइयों 5 और 6 का लोकार्पण किया।
  • छाबड़ा विद्युत संयंत्र जापान की आधुनिक सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित है।
  • यह इस राज्य में सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित पहली परियोजना है।
  • सुपर क्रिटिकल तकनीक में कोयले की खपत कम होती है और यह उच्च दक्षता के साथ उच्च दाब तथा तापमान पर आधारित होती है।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 9,550.27 करोड़ रुपये है।
  • इकाई 5 और 6 के शुरू होने से इस परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता में 2320 मेगावॉट की बढ़ोत्तरी हुई है।
  • इन दोनों इकाइयों से राज्य को लगभग 316.80 लाख यूनिट बिजली प्रतिदिन मिल रही है।
  • इस परियोजना द्वारा विद्युत उत्पादन प्रारंभ करने से राज्य को प्रतिदिन 3 करोड़ यूनिट अतिरिक्त बिजली उपलब्ध होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/gehlot-inaugurates-two-units-of-chhabra-thermal-power-plant-in-r-than-119070100026_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/jaipur/cm-inaugurates-two-units-of-chhabra-power-plant/articleshow/70016247.cms

https://www.businesstoday.in/pti-feed/gehlot-inaugurates-two-units-of-chhabra-thermal-power-plant-in-rthan/story/360246.html

2 thoughts on “छाबड़ा विद्युत संयंत्र”

Comments are closed.