छत्तीसगढ़ में वयोश्री योजना का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में वयोश्री योजना का शुभारंभ किया। विकल्प में इस संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस योजना का शुभारंभ बीजापुर जिले के जांगला में किया गया।
(b) यह योजना भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है।
(c) 1 मार्च, 2018 को राष्ट्रीय वयोश्री योजना का शुभारंभ आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में किया गया था।
(d) योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से संबद्ध वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक सहायता एवं जीवन-यापन के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करना है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 अप्रैल, 2018 को छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजापुर जिले के जांगला में एक वरिष्ठ नागरिक को श्रवण यंत्र प्रदान कर वयोश्री योजना का शुभारंभ किया।
  • यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य में शुरू की गई है।
  • भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा यह योजना शुरू की गई है।
  • योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
  • इसके लिए रायपुर जिले के 520, बस्तर जिले के 480 और बीजापुर जिले के 322 वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया जा चुका है।
  • यह योजना बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर एवं चेपा में भी शुरू की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि अप्रैल, 2017 में ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ का शुभारंभ आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में किया गया था।
  • इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से संबद्ध वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक सहायता एवं जीवन-यापन के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करना है।

संबंधित लिंक
http://livechhattisgarh.in/vyushree-yojana-started-in-the-state/
https://www.newsdogapp.com/hi/article/5ad72a9712313a0f793e1e0b/?d=false