छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक

प्रश्न-हाल ही में छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस बैठक में राज्य में जनजाति सलाहकार परिषद के सचिवालय के शीघ्र गठन की घोषणा की गई।
(b) राज्य जनजाति संस्कृति एवं भाषा अकादमी के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
(c) बस्तर विश्वविद्यालय में ग्रामीण तकनीकी, मानव विज्ञान और जनजातीय अध्ययनशाला के साथ वानिकी एवं वन्य-जीव अध्ययनशाला विभाग की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई
(d) नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में 30 करोड़ रुपये की लागत राशि से शहीद वीरनारायण सिंह आदिवासी संग्रहालय की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया गया।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित हुई।
  • इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में जनजाति सलाहकार परिषद के सचिवालय का शीघ्र गठन किए जाने की घोषणा की।
  • यह सचिवालय अनुसूचित जनजाति अनुसंधान संस्थान में स्थापित होगा।
  • बैठक में राज्य जनजाति संस्कृति एवं भाषा अकादमी के गठन संबंधी प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई।
  • बस्तर विश्वविद्यालय में ग्रामीण तकनीकी, मानव विज्ञान और जनजातीय अध्ययनशाला के साथ वानिकी एवं वन्यजीव अध्ययनशाला विभाग की स्थापना हेतु भी मंजूरी प्रदान की गई।
  • राज्य जनजाति संस्कृति एवं भाषा अकादमी, स्वतंत्र सोसाइटी के रूप में कार्य करेगी।
  • शातव्य है कि भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु 42 जनजाति समूहों में उसकी उपजातियों को संविधान के अनुच्छेद-342 के तहत अनुसूचित जनजाति के रूप में अधिसूचित किया गया है।
  • संविधान के अनुच्छेद-46 में सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास के साथ-साथ सभी प्रकार के हितों का संरक्षण और शोषण से बचाने का दायित्व राज्य सरकार का है।
  • इसी बैठक में नया रायपुर में स्थित पुरखौती मुक्तांगन के निकट शहीद वीरनारायण सिंह आदिवासी संग्रहालय की स्थापना शीघ्र किए जाने का निर्णय लिया गया।
  • यह संग्रहालय 27 करोड़ रुपये की लागत राशि से 22 एकड़ क्षेत्र में निर्मित किया जाएगा।
  • हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सोलर हाईमास्ट लगाए जाने का निर्णय भी लिया गया।

संबंधित लिंक…
https://bit.ly/2KGySGp
https://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/raipur-chhattisgarh-tribal-advisory-council-secretariat-will-be-started-soon-1795595