चौथी भारत-ऑस्ट्रेलिया-जापान त्रिपक्षीय वार्ता-2017

4th India-Australia-Japan Trilateral Dialogue

प्रश्न-हाल ही में चौथी भारत-ऑस्ट्रेलिया-जापान त्रिपक्षीय वार्ता कहां संपन्न हुई?
(a)  टोकियो
(b) मेलबर्न
(c)  कैनबरा
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2017 को चौथी भारत-ऑस्ट्रेलियो जापान त्रिपक्षीय वार्ता (4th India-Australia-Japan Trilateral Dialogue) नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इस वार्ता में भारत के विदेश सचिव डॉ. एस. जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया के विदेश एवं व्यवसाय विभाग की सचिव फ्रांसिस एडमसन और जापान के उप-विदेश मंत्री शिंसुके जे. सुगियामा सम्मिलित हुए।
  • तीनों पक्षों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में अपने-अपने देशों के हितों के बढ़ते अभिसरण और इस क्षेत्र में शांति, लोकतंत्र, आर्थिक विकास और नियम आधारित व्यवस्था के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
  • उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र की राजनीतिक और सुरक्षा स्थितियों में आसियान की केंद्रीयता के प्रति अपने समर्थन का भी उल्लेख किया।
  • तीनों पक्षों ने समुद्री सुरक्षा, क्षेत्र की जागरूकता और आपदा प्रक्रिया क्षमताओं की दिशा में अधिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
  • उन्होंने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद की समस्या से लड़ने के अपने संकल्प को दोहराया और आतंकवाद प्रतिरोध में सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
  • जापान के उप-विदेश मंत्री ने अगली वार्ता टोकियो में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया।

संबंधित लिंक
http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29176/4th_IndiaAustraliaJapan_Trilateral_Dialogue_December_13_2017