चौथा वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य भागीदारी शिखर सम्मेलन, 2019

4th global digital health summit 2019

प्रश्न-25-26 फरवरी, 2019 के मध्य चौथे वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य भागीदारी शिखर सम्मेलन, 2019 कहां आयोजित हुआ?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25-26 फरवरी, 2019 के मध्य चौथे वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य भागीदारी शिखर सम्मेलन (4th Global Digital Health Partnership Summit ), 2019 नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • यह सम्मेलन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और ग्लोबल डिजिटल हेल्थ पार्टनरशिप (GD HP) के सहयोग से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि ग्लोबल डिजिटल हेल्थ पार्टनरशिप (GDHP) डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी कार्यान्वयन का समर्थन करने हेतु गठित सरकारों और क्षेत्रों, सरकारी एजेंसियों और डब्ल्यू एचओं का एक सहयोग संगठन है।

   लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188928

http://ddnews.gov.in/health/4th-global-digital-health-partnership-summit-inaugurated