चीन ने शिजियान-16 श्रेणी के उपग्रह का प्रक्षेपण किया

चीन ने शिजियान-16 श्रेणी के उपग्रह का प्रक्षेपण किया

प्रश्न-अभी हाल ही में शिंजियान-16  श्रेणी के कौन से उपग्रह का प्रक्षेपण चीन ने किया?
(a)तीसरे
(b)दूसरे
(c)चौथे
(d)पांचवे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2016 को चीन ने शिजियान-16 श्रेणी के दूसरे उपग्रह का प्रक्षेपण किया।
  • उपग्रह को लांग मार्च-4 बी (Long March-4B) राकेट के जरिए स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर जिकॉन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।
  • यह लांग मार्च रॉकेट की 231वीं उड़ान थी।
  • स्थानिक वातावरण अनुसंधान एवं तकनीकी प्रयोग संचालन हेतु उपग्रह का उपयोग किया जायेगा।
  • ध्यातव्य है कि पहला शिंजियान 16 श्रेणी का उपग्रह अक्टूबर 2013 में प्रक्षेपित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nasaspaceflight.com/2016/06/chinese-conduct-long-march-4b-launch-with-shijian-16-2/
http://english.cas.cn/newsroom/china_research/201606/t20160630_165035.shtml