के.जी. सुब्रमण्यम

के.जी. सुब्रमण्यम

प्रश्न-हाल ही में के.जी. सुब्रमण्यन का निधन हो गया। वह थे-
(a)साहित्यकार
(b) पत्रकार
(c)कलाकार
(d)वास्तुकार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2016 को भारतीय आधुनिक कला के प्रणेताओं में शामिल प्रसिद्ध कलाकार के.जी. सुब्रमण्यन का बड़ोदरा, गुजरात में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।
  • बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुब्रमण्यम ने चित्रकारी मूर्तिकार और भित्ति चित्रकार का किरदार जिया।
  • केंद्र सरकार ने उन्हें वर्ष 2012 में पद्म विभूषण, 2006 में पद्मभूषण तथा 1975 में पद्मश्री से सम्मानित किया।
  • उन्होंने भित्ति चित्र टेराकोटा और कई तरह के खिलौने भी बनाए।
  • उन्होंने सत्तर के दशक में कई तरह के नए प्रयोग शुरू किये जिसमें कांच के पत्रक पर रिवर्स चित्रकला प्रमुख रूप से शामिल थे।
  • उन्होंने बच्चों के लिए कई किताबें भी लिखीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/features/friday-review/art/painter-kg-subramanyan-passes-away/article8788558.ece
http://www.livemint.com/Consumer/chk72gQ1GLn7pWgYQpqhHJ/Renowned-artist-KG-Subramanyan-dies-at-92.html
http://abpnews.abplive.in/india-news/renowned-modern-artist-k-g-subramanyan-dies-at-92-403231/