चीन का पहला ग्रीन-शीप फार्मिंग शहर

प्रश्न-जुलाई‚ 2021 में चीन का कौन-सा शहर चीन का पहला ग्रीन-शीप फॉर्मिंग शहर बन गया है?
(a) जिलिंगोल
(b) नानजिंग
(c) तांगशान
(d) डुनहुआंग
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई‚ 2021 में उत्तरी चीन का आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र जिलिंगोल लीग हरित तरीके से भेड़ों का पालन करने के मामले में देश का पहला शहर बन गया है।
  • जिसका श्रेय मैदानी क्षेत्रों में ग्रासलैंड पारिस्थितिकी संरक्षण और ग्रीन शीप फॉर्मिंग ग्रासलैंड को जाता है।
  • यह सम्मान शिलिनहॉट में 19 जुलाई‚ 2021 को ग्रीन शीप फार्मिंग पर आयोजित सम्मेलन के दौरान चाइना मीट एसोसिएशन द्वारा दिया गया।
  • जिलिंगोल मटन को राष्ट्रीय भौगोलिक संकेतक प्रमाण पत्र मिला हुआ है।
  • इसे वर्ष 2017 में चीन में शीर्ष 100 क्षेत्रीय सार्वजनिक कृषि उत्पादों के ब्रांड में चुना गया और वर्ष 2018 में चीन के मीट उद्योग का यह सबसे बहुमूल्य और प्रभावी ब्रांड चुना गया है।
  • घरेलू और विदेशी स्तर पर प्रतिवर्ष उच्च क्वालिटी के 1,50,000 टन ताजा मीट की बिक्री करते हुए जिलिंगोल उत्तरी चीन स्थित एक महत्वपूर्ण हरित आजीविका उत्पाद सप्लाई आधार बन गया है।
  • जिलिंगोल ने क्षेत्रीय सार्वजनिक ब्रांड के उच्च मानकीकृत और उच्च स्तरीय विकास को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत ब्रांड की क्वालिटी‚ मानक प्रणाली‚ उपयोगिता नियमों और विकास योजनाओं की शुरुआत की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/newsscroll/xilingol-becomes-chinas-first-green-sheepfarming-city-in-ecological-push/2125730