ओडिसा द्वारा आपदा प्रबंधन पर अनिवार्य पाठ्यक्रम

प्रश्न-जुलाई‚ 2020 में किस राज्य की सरकार ने राज्य के कॉलेजों में पहले वर्ष के दौरान आपदा प्रबंधन पर एक पाठ्यक्रम अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाए जाने की घोषणा की है?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई‚ 2021 में ओडिशा सरकार ने राज्य के कॉलेजों में पहले वर्ष के दौरान आपदा प्रबंधन पर एक पाठ्यक्रम अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाए जाने की घोषणा की है।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ओडिशा सरकार ने हाईस्कूल और कॉलेज पाठ्यक्रम में आपदा एवं महामारी प्रबंधन को शामिल करने का निर्णय लिया था।
  • इन पाठयक्रमों का प्राथमिक उद्देश्य राज्य भर में छात्रों को आपदाओं के कारण उत्पन्न चुनौतियों की बेहतर तैयारी हेतु प्रशिक्षित करना है।
  • ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स रिपोर्ट‚ 2020 के अनुसार भारत जलवायु परिवर्तन के मामले में पांचवां सबसे संवेदनशील देश है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/education/disaster-management-to-be-compulsory-subject-in-colleges-in-odisha-121072400211_1.html