चीनी ताइपे मास्टर्स, 2016

CHINESE TAIPEI MASTERS 2016

प्रश्न-हाल ही में संपन्न चीनी ताइपे मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में निम्न में से किसने पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता?
(a) सौरभ वर्मा
(b) अजय जयराम
(c) प्रणव जेरी चोपड़ा
(d) चेतन आनंद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • चीनी ताइपे में संपन्न (11 से 16 अक्टूबर, 2016)
  • प्रतियोगिता परिणाम-
  • पुरुष एकल
    विजेता-सौरभ वर्मा (भारत)
    उपविजेता-डेरेन ल्यू (मलेरिया)
  • महिला एकल
    विजेता-अयूमी मिने (जापान)
    उपविजेता-साएना कावाकामी (जापान)
  • पुरुष युगल
    विजेता-फजर अल्फियान एवं मुहम्मद रियान आर्दिआंतो (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-चेन हुंग लिंग एवं ची लिन वांग (दोनों चीनी ताइपे)
  • महिला युगल
    विजेता-यूकी फुकुशिमा एवं सयाका हिरोता (दोनों जापान)
    उपविजेता-शिहो तनाका एवं कोहारू योनेमोतो (दोनों जापान)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-तांग चुन मन एवं से यिंग सुएत (दोनों हांग-कांग)
    उपविजेता-रयोटा ताओहाता एवं कोहारू योनेमोतो (दोनों जापान)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bwfbadminton.com/results/2472/chinese-taipei-masters/podium