अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस

international day for the eradication of poverty 2016

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 अक्टूबर
(b) 13 अक्टूबर
(c) 17 अक्टूबर
(d) 19 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ (International Day for The Eradication of Poverty) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘अपमान और बहिष्कार से आगे जाकर भागीदारी की ओर बढ़नाः गरीबी की इसके सभी रूपों में समाप्ति’’ (Moving from humiliation and exclusion to participation: Ending Poverty in all its forms) है।
  • इस दिवस का उद्देश्य विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 22 दिसंबर, 1992 को प्रत्येक वर्ष 17 अक्टूबर को इस दिवस को मनाये जाने की घोषणा की गयी थी।
  • इस दिवस पर विभिन्न राष्ट्रों द्वारा गरीबी उन्मूलन के प्रयास, विकास एवं विभिन्न कार्यों व योजनाओं को जारी किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/povertyday/