चाबहार बंदरगाह : अमेरिकी प्रतिबंधों में छूट

USA moves to grant waiver to India on Chabahar Port and rail link to Afghan border

प्रश्न-हाल ही में मध्य पूर्व के कौन-से देश में स्थित चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए अमेरिकी प्रतिबंधों में छूट दी गई?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) ओमान
(d) संयुक्त अरब अमिरात
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में स्थित चाबहार बंदरगाह के प्रोजेक्ट को पांबदी से अलग कर दिया।
  • अमेरिका ने ईरान में विकसित किये जा रहे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चाहबहार बंदरगाह और इसे अफगानिस्तान से जोड़ने वाली रेलवे लाइन के निर्माण के लिए भारत को कुछ प्रतिबंधों से छूट दे दी है।




  • अमेरिका का यह निर्णय ओमान की खाड़ी में विकसित किए जा रहे इस बंदरगाह में भारत की भूमिका को अमेरिकी मान्यता का प्रतीक है।
  • ध्यातव्य है कि इस बंदरगाह को विकसित करने में भारत की बड़ी भूमिका है और इसमें भारत ने काफी निवेश किया है।
  • चाबहार ईरान में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत का एक शहर है।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/economy/logistics/with-us-sanctions-waiver-chabahar-port-set-to-commence-operations-by-month-end/article25438869.ece?homepage=true
https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/us-exempts-india-from-certain-sanctions-for-chabahar-port-in-iran/articleshow/66533611.cms