इस्लामिक बैंकिंग के नाम पर पोंजी योजनाएं

Enforcement Directorate flags ponzi scheme in name of Islamic banking; writes to RBI

प्रश्न-इस्लामिक बैंकिंग के नाम पर पोंजी योजनाएं संचालित करने के कारण हाल ही में चर्चा में आई फर्म ‘एम्बिडेंट मार्केटिंग’ स्थित है-
(a)  कर्नाटक में
(b) महाराष्ट्र में
(c)  तमिलनाडु में
(d) आंध्र प्रदेश में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में ‘इस्लामिक बैंकिंग या हलाल निवेश’ के नाम पोंजी योजनाएं संचालित करने वाली फर्म ‘एम्बिडेंट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड’ चर्चा में आई।
  • कर्नाटक स्थित इस फर्म को लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने रिजर्व बैंक को आगाह किया।
  • ध्यातव्य है कि ‘इस्लामिक बैंकिंग’ या हलाल निवेश भारत में अवैध है।




  • फरीद और अफाक अहमद द्वारा संचालित ‘एम्बिडेंट मार्वफ्रेटिंग’ पर सीधे-सादे निवेशकों से पोंजी स्कीम के जरिए 950 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप है।
  • इसी घटनाक्रम के तहत 11 नवंबर को बंगलुरू की केंद्रीय अपराध शाखा ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी को गिरफ्तार किया।
  • पोंजी योजना ऐसी योजना होती है जिसमें कोई वित्तीय कंपनी लोगों की बचतों को स्वीकार करे तथा उस पर ब्याज तथा मूल राशि का भुगतान किसी लाभदायक निवेश से नहीं अपितु नए ऋण/जमाओं से करें।

संबंधित लिंक…
https://www.businesstoday.in/current/corporate/ed-flags-ponzi-scheme-in-name-of-islamic-banking-writes-to-rbi/story/289214.html
https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/enforcement-directorate-flags-ponzi-scheme-in-name-of-islamic-banking-writes-to-rbi/articleshow/66547785.cms