ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट-2019

Global Ranking of Startup Ecosystem 2019
प्रश्न-ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 17वां
(b) 16वां
(c) 15वां
(d) 14वां
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • ‘ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट’ वैश्विक और स्थानीय स्टार्ट अप परिस्थितिकी तंत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाली रिपोर्ट है।
  • इस रिपोर्ट का उद्देश्य विश्व स्तर पर स्टार्टअप हब को रैंकिंग प्रदान करना है।
  • ग्लोबल स्टार्टअप ब्लिंक रिपोर्ट दुनिया भर के 1000 शहरों और 100 देशों के स्टार्टअप इकोसिस्टम सर्वे के आधार पर रैंकिंग प्रदान करती है।
  • स्टार्टअप बिलंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2019 के लिये स्टार्टअप इकोसिस्टम रैकिंग में 100 देशों में भारत का स्थान ‘17वां’ है।
  • इस ग्लोबल इकोसिस्टम रिपोर्ट की रैंकिंग में भारत वर्ष 2017 में 37वें स्थान पर था।
  • ग्लोबल इकोसिस्टम रिपोर्ट रैंकिंग 2019 में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा को क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
  • ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट 2019 में भारतीय शहरों की रैंकिंग में बंगलुरू, नई दिल्ली और मुंबई शीर्ष पर है जिनकी रैंकिंग क्रमशः 11 वां, 18 वां और 29 वां है।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.startupblink.com/

https://inc42.com/buzz/india-rises-to-17th-spot-from-37th-in-startupblinks-startup-ecosystem-ranking/