ग्लोबल पार्टनरशिप समिट-2017

The Global Partnership Summit

प्रश्न-11-14 दिसंबर, 2017 के मध्य ‘ग्लोबल पार्टनरशिप समिट (GPS) का आयोजन कहां किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) गांधी नगर
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11-14 दिसंबर, 2017 के मध्य ‘ग्लोबल पार्टनरशिप समिट’-2017 (Global Partnership Summit: GPS-2017) एरोसिटी, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • यह पहला अवसर है जब इस समिट को भारत में आयोजित किया गया। भारत-जापान ग्लोबल पार्टनरशिप (IJGP) की पहल से जीपीएस विकसित हुआ है।
  • यह लोगों, प्रक्रियाओं, परियोजनाओं पहलों, विचारों, विचारधाराओं और नीतियों को एकीकृत करने का मंच है।

संबंधित लिंक
http://globalpartnershipsummit.org/
http://globalpartnershipsummit.org/#anchor-gps
http://www.business-standard.com/article/news-ani/first-time-ever-in-india-the-global-partnership-summit-2017-117120700765_1.html