ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवा के लिए सीएमसी से करार

प्रश्न-3-5 अक्टूबर, 2019 के मध्य ‘22वें इंडिया इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपो, 2019’ कहां आयोजित किया गया?
(a) लखनऊ
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 4 अक्टूबर, 2019 को आईसीआईसीआई बैंक ने सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ एक करार किया।
  • इस करार का उद्देश्य अपनी पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों और दूर-दराज के कस्बों तक बढ़ाना है।
  • इस करार के तहत बैंक दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत सीएससी को बैंकिंग अभिकर्ता के रूप में संबद्ध करेगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग सीएससी के माध्यम से अपने बैंक खातों की हस्तांतरण प्रक्रिया संचालित कर सकेंगे।
  • सीएससी के माध्यम से सावधि जमा योजना और कम मूल्य के ऋण प्राप्त किए जा सकेंगे।
  • खातों के हस्तांतरण में रुपये की निकासी, रुपये जमा करना और किसी अन्य खाते में रुपये हस्तांतरण करना शामिल है।
  • इस करार के तहत सीएससी बैंक की प्रौद्योगिकी सुविधाओं का प्रयोग कर सकेंगे।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/business/icici-bank-partners-csc-e-governance-services-india-to-expand-rural-reach-4504951.html

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/icici-bank-partners-csc-e-governance-services-india-to-expand-rural-reach-119100401364_1.html