गिलर्मो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज-2016

UNESCO/Guillermo Cano World Press Freedom Prize 2016

प्रश्न-हाल ही में गिलर्मो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज 2016 किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी?
(a) खदीजा इस्माईलोवा
(b) नजीम सेठी
(c) अब्दुल रहमान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2016 को अजरबैजान की खोजी पत्रकार खदीजा इस्माईलोवा को गिलर्मो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज 2016’ देने की घोषणा की गयी।
  • मीडिया पेशेवरों की एक स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय जूरी द्वारा कठिन परिस्थितियों में प्रेस की स्वतंत्रता हेतु उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने हेतु खदीजा इस्माईलोवा की सिफारिश की गई थी।
  • वे रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी (RFE/RL) के लिए कार्य करती हैं। इस प्रसारण संगठन का मुख्यालय प्राग में स्थित है।
  • 3 मई, 2016 को फिनलैंड द्वारा आयोजित ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ समारोह के दौरान उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • वर्ष 1997 में यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड द्वारा स्थापित ‘यूनेस्को/गिलर्मो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज’ के तहत विश्व में कहीं भी प्रेस की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने और रक्षा करने हेतु व्यक्ति, संगठन या संस्था को सम्मानित किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.unesco.org/new/en/communication-and-information/resources/news-and-in-focus-articles/all-news/news/azerbaijani_journalist_khadija_ismayilova_awarded_unescoguillermo_cano_world_press_freedom_prize_2016/#.Vw-jdtR97IU
https://en.wikipedia.org/wiki/Khadija_Ismayilova
https://cpj.org/campaigns/pressuncuffed/khadija-ismayilova.php