केंटो मोमोटा

Kento Momota

प्रश्न-हाल ही में जापान के निप्पोन बैडमिंटन संघ ने किस शीर्ष खिलाड़ी को प्रतिबंधित किया?
(a) केनिची हायाकावा
(b) शो सासाकी
(c) केंटो मोमोटा
(d) ताकेशी कामुरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2016 के प्रारंभ में जापान के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा को गैर-कानूनी कैसिनो में जुआ खेलने के आरोप में रियो ओलंपिक जाने-वाली बैडमिंटन टीम से बाहर कर दिया गया है।
  • निप्पोन बैडमिंटन संघ ने एक आपात बैठक के बाद विश्व के तीसरे नंबर के इस खिलाड़ी को अनिश्चित काल तक प्रतिस्पर्धा से प्रतिबंधित कर दिया।
  • मोमोटा के साथ ही टीम के अन्य सदस्य केनिची तागो को भी संघ की आधिकारिक खिलाड़ी सूची से अनिश्चित काल के लिए हटा दिया गया।
  • तागो को भी गैर-कानूनी बोली लगाने का दोषी पाया गया।
  • मोमोटा विश्व चैंपियनशिप के पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा में पदक जीतने वाले जापान के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
  • उन्होंने अगस्त, 2015 में जकार्ता में संपन्न विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
  • उल्लेखनीय है कि जापान में जुआ खेलना आमतौर पर गैर-कानूनी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.badmintonplanet.com/badminton-news/4348-kento-momota-may-be-banned-from-olympics-over-illegal-gambling.html
http://www.japantoday.com/category/sports/view/badminton-ace-momota-banned-from-competition-indefinitely-over-illegal-gambling