गायिका शहनाज रहमतुल्ला का निधन

Shahnaz Rahmatullah dies


प्रश्न-गायिका शहनाज रहमतुल्ला के विषय में नीचे कूट में सही उत्तर का चयन करें-
(i) बांग्लादेश की निवासी थीं।
(ii) दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था।
(iii) बीबीसी ने उनके गीतों को 20 महानतम बंगाली गीतों में शामिल किया था।
कूटः
(a) (i) और (ii) सत्य हैं
(b) (i) और (iii) सत्य हैं
(c) (ii) और (iii) सत्य हैं
(d) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च, 2019 को बांग्लादेश की प्रसिद्ध गायिका शहनाज रहमतुल्ला का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • इनका जन्म 2 जनवरी, 1952 को ढाका में हुआ था। 1960 के दशक में वह एक गायिका के रूप में उभरीं तथा अनेक देशभक्ती गीत गाए जैसे- ‘‘सोहनी धरती अल्लाह रखे’’ और ‘‘जीवे जीवे पाकिस्ताना’’
  • वर्ष 1992 में रहमतुल्ला को बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘एकुशी’ पदक से सम्मानित किया गया।
  • इनके गीतों को बीबीसी द्वारा वर्ष 2006 में अब तक की शीर्ष 20 महानतम बंगाली गीतों की सूची में स्थान दिया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aljazeera.com/news/2019/03/celebrated-bangladeshi-singer-shahnaz-rahmatullah-dies-67-190324081842719.html

https://www.dhakatribune.com/obituary/2019/03/24/singer-shahnaz-rahmatullah-dies

https://bdnews24.com/entertainment/2019/03/24/celebrated-singer-shahnaz-rahmatullah-passes-away