गल्फ एयर बहरीन ग्रैण्ड प्रिक्स-2015

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) बहरीन ग्रैण्ड प्रिक्स, वर्ष 2015 का चौथा फार्मूला-1 रेस है।
(ii) यह रेस मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन ने जीता।
(iii) वर्ष 2004 में पहली बार आयोजित होने वाली बहरीन ग्रैण्ड प्रिक्स का यह 11वां संस्करण था।
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है-
(a) i व ii
(b) ii व iii
(c) i व iii
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • सत्र-2015 का चौथा फार्मूला-1 रेस बहरीन ग्रैण्ड प्रिक्स 19 अप्रैल, 2015 को शाखीर, बहरीन में संपन्न हुआ।
  • मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन (ब्रिटेन) ने यह रेस जीत लिया।
  • ध्यातव्य है कि लुईस हैमिल्टन ने ही वर्ष 2014 का खिताब भी जीता था।
  • लुईस हैमिल्टन ने ऑस्ट्रेलियन व चाइना ग्रैण्ड प्रिक्स के बाद इस सत्र का यह तीसरा खिताब जीता है।
  • हैमिल्टन का यह 36वां ग्रैण्ड प्रिक्स खिताब है।
  • रेस में फेरारी चालक किमी राइकोनेन (फिनलैण्ड) ने दूसरा और मर्सिडीज चालक निको रोसबर्ग (जर्मनी) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि इस रेस को सर्वाधिक तीन बार (वर्ष 2005, 2006, 2010) स्पेन के चालक फर्नांडो अलोंसो ने जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.formula1.com/content/fom-website/en/championship/results/2015-race-results/2015-bahrain-results/race.html
http://en.wikipedia.org/wiki/Bahrain_Grand_Prix