खसरा पर WHO की रिपोर्ट

2.3 million children in India unvaccinated for measles
प्रश्न-वैश्विक रूप से 2018 में खसरा (Measles) के कितने मामले और मौतें सामने आई हैं?
(a) 4 मिलियन मामले और 6 मिलियन मौतें
(b) 6 मिलियन मामले और 8 मिलियन मौतें
(c) 8 मिलियन मामले और 18 मिलियन मौतें
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2018 में खसरा (Measles) पर WHO की रिपोर्ट प्रकाशित हुई।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक रूप से वर्ष 2018 में खसरा के लगभग 10 मिलियन मामले सामने आए और 140,000 मौतें हुईं।
  • भारत की स्थितिः-
  • भारत में कम-से-कम 2.3 मिलियन बच्चों को इस बीमारी का टीका नहीं लगाया गया है।
  • इस संबंध में भारत, नाइजीरिया के बाद दूसरे स्थान पर है, जहां अनवैक्सिनेटेड (Unvaccinated) बच्चों की संख्या 2.4 मिलियन है।
  • टीकाकरण के द्वारा उन्मूलन योग्य यह बीमारी भारत में रूटीन टीकाकरण कार्यक्रम के बाद भी अस्तित्व में है और 2018 में इसके 70,000 मामले दर्ज किये गए।
  • इस वर्ष भारत में खसरा के मामले में काफी गिरावट आई है और WHO को मात्र 29000 मामले सूचित किए गए।
  • विश्वः
  • WHO की रिपोर्ट के अनुसार, खसरा के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील आयु 5 वर्ष तक की है और वैश्विक रूप से सर्वाधिक मौतें इसी आयु में हुई हैं।
  • नाइजीरिया और भारत के बाद अनवेक्सिनेटेड (Unvaccinated) बच्चों की संख्या में शीर्षस्थ देश क्रमशः पाकिस्तान (1.4 मिलियन), इथियोपिआ (1.3 मिलियन), इंडोनेशिया (1.2 मिलियन) एवं फिलीपींस (0.7 मिलियन) हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/news-room/detail/05-12-2019-more-than-140-000-die-from-measles-as-cases-surge-worldwide

https://www.who.int/csr/don/15-december-2019-measles-pacific-island-countries-and-areas/en/

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/23-million-children-in-india-unvaccinated-for-measles/article30231574.ece