क्वेटा

Quetta attack: LeJ kills 60 in Pakistan police academy

प्रश्न-24 अक्टूबर, 2016 को पाकिस्तान के किस प्रांत के क्वेटा शहर में एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बंदूकधारियों के हमले में 59 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी?
(a) सिंध प्रांत
(b) बलूचिस्तान
(c) काबुल
(d) लाहौर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2016 को बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बंदूकधारियों के हमले में लगभग 60 पुलिसकर्मी मारे गये तथा लगभग 106 कैडेट घायल हुए।
  • बलूचिस्तान के गृहमंत्री सरफाराज बुगती ने बताया कि 5-6 चरमपंथियों ने ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में दाखिल होकर पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था।
  • पाकिस्तानी तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bbc.com/news/world-asia-37757914
http://edition.cnn.com/2016/10/24/world/pakistan-police-academy-attack/index.html
http://www.aljazeera.com/news/2016/10/hurt-gunmen-storm-police-centre-quetta-161024192252388.html